Latest News: टीएमसी MLA मिहिर गोस्वामी ने BJP ज्‍वाइन की, ममता बनर्जी को झटका

BJP, TMC LATEST NEWS UPDATE: दिल्‍ली में टीएमसी विधायक ने कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की

Published: November 27, 2020 8:02 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari | Edited by India.com Hindi News Desk

Latest News: टीएमसी MLA  मिहिर गोस्वामी ने BJP ज्‍वाइन की, ममता बनर्जी को झटका
दिल्‍ली में टीएमसी विधायक ने कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की.

TMC MLA Mihir Goswami joins Bharatiya Janata Party after resigning from Trinamool Congress: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक MLA शुक्रवार को दिल्‍ली में बीजेपी में शामिल हो गए. टीएससी नेतृत्‍व से नाराज विधायक मिहिर गोस्वामी बीजेपी में पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में दिल्‍ली में शामिल हो गए.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले एक विधायक टीएमसी छोड़ने से ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका है. बता दें कि पहले भी कई टीएमसी नेता ममता साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक मिहिर गोस्वामी बीजेपी सांसद निशित प्रमाणिक के साथ पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली आज ही आए थे. गोस्वामी ने पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. गोस्वामी को शुक्रवार को सुबह बीजेपी सांसद प्रमाणिक के साथ आए थे. पश्‍चिम बंगाल प्रदेश भाजपा सूत्रों बताया था कि गोस्वामी शाम में पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

तृणमूल कांग्रेस के नेता रवींद्रनाथ घोष ने दो दिन पहले गोस्वामी से मुलाकात की थी. गोस्वामी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी में उनके लिए बने रहना अब कठिन होगा, क्योंकि वह और अपमान नहीं चाहते हैं. कूचबिहार दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस के विधायक गोस्वामी ने अक्टूबर में बीजेपी सांसद प्रमाणिक से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. गोस्वामी ने कई मौकों पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ाव के कारण अपमान झेलने के बावजूद वह पार्टी में बने रहे.

टीएमसी विधायक गोस्वामी ने गुरुवार को फेसबुक पर बांग्ला में एक पोस्ट में कहा, ”तृणमूल कांग्रेस से 22 साल के जुड़ाव के बाद पार्टी में अब बने रहना मेरे लिए कठिन हो गया है.” तृणमूल कांग्रेस ने उनको मनाने के लिए पिछले कुछ दिनों में काफी प्रयास किए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.