Top Recommended Stories

Pandit Birju Maharaj: मशहूर कथक डांसर पद्म विभूषण बिरजू महाराज का हार्ट अटैक से निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Pandit Birju Maharaj: प्रसिद्ध कथक डांस बिरजू महाराज का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे.

Updated: January 17, 2022 8:21 AM IST

By Nitesh Srivastava

Pandit Birju Maharaj
Pandit Birju Maharaj (File Photo)

Pandit Birju Maharaj: प्रसिद्ध कथक डांस बिरजू महाराज का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार की देर रात वह अपने दिल्ली स्थित आवास पर पोते के साथ खेल रहे थे, खेलते खेलते वह अचानक बेहोश हो गए. परिवार आनन फानन में बिरजू महाराज को दिल्ली के साकेत अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. महान कथक नृतक बिरजू महाराज के निधन पर उनकी पोती रागिनी महाराज ने बताया कि पिछले एक महीने से उनका इलाज चल रहा था. बीती रात उन्होंन मेरे हाथों से खाना खाया, मैंने कॉफी भी पिलाई. उन्होंने बताया कि देर रात उन्हें सांस लेने में तक़लीफ हुई हम उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका.

Also Read:

Pandit Birju Maharaj के जीवन के बारे में 

पंडित बिरजू महाराज का असली नाम बृजमोहन मिश्रा था, उनका जन्म 4 फरवरी 1938 में लखनऊ में हुआ था. नृतक होने के साथ साथ शास्त्रीय संगीत में महारथ हासिल करने वाले बिरजू महाराज को पद्म विभूषण सम्मान से भी नवाजा जा चुका है, इसके अलावा उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कार और कालीदास सम्मान भी दिया जा चुका है.

Pandit Birju Maharaj ने फिल्मों को भी किया कोरियोग्राफ

पंडित बिरजू महाराज ने कई बॉलीवुड फिल्मों में डांस कोरियोग्राफ किया. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेज को कथक की मुद्राएं भी सिखाईं. उनकी की गई फिल्मों में उमराव जान, डेढ़ इश्कियां, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में शामिल हैं.

फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

गायक मालिनी अवस्थी और अदनान सामी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मालिनी अवस्थी ने लिखा- आज भारतीय संगीत की लय थम गई. सुर मौन हो गए. भाव शून्य हो गए. कथक के सरताज पंडित बिरजू महाराज जी नहीं रहे. लखनऊ की ड्योढ़ी आज सूनी हो गई. कालिकाबिंदादीन जी की गौरवशाली परंपरा की सुगंध विश्व भर में प्रसरित करने वाले महाराज जी अनंत में विलीन हो गए.

अदनान सामी ने ट्विटर पर लिखा कि प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज जी के निधन की खबर से बहुत ज्यादा दुखी हूं. आज हमने कला के क्षेत्र का एक अनोखा संस्थान खो दिया, उन्होंने अपनी कला से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.