
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लश्कर के मॉड्यूल का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar e Taiba) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है.

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar e Taiba) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर विस्फोट करने और सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था. राजौरी के पुलिस उप महानिरीक्षक हसीब मुगल ने कहा कि जिले में टाइमर वाले अत्याधुनिक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की बरामदगी के बाद जांच शुरू की गई और इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ.
Also Read:
मुगल ने राजौरी में संवाददाताओं से कहा, ‘भीड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर विस्फोट करने और सुरक्षाबलों के वाहनों और शिविरों को निशाना बनाने के लिए सीमा पार से IED की तस्करी की गई थी. लश्कर के सरगना सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी ने आतंकी संचालकों के नापाक मंसूबों को कामयाब होने से रोक दिया है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें