
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यहां लगाया गया Lockdown, जानें किन चीजों पर पाबंदी
Jammu Kashmir Lockdown: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कश्मीर में लोगों की गैर-जरूरी आवाजाही पर पाबंदियां लगा दी गई.

Jammu Kashmir Lockdown: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कश्मीर में लोगों की गैर-जरूरी आवाजाही पर पाबंदियां लगा दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नये साल की शुरुआत से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश में 64 घंटे का लॉकडाउन शुरू हुआ. जम्मू कश्मीर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 5,992 नये मामले सामने आये जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा था. केंद्र शासित प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 31,044 हैं.
Also Read:
- Coronavirus Update: कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आई अच्छी खबर, 10 दिन बाद कम होने लगेंगे केस
- Coronavirus Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए कौन सा वेरिएंट जिम्मेदार? डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कितना है घातक
- Coronavirus Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, दिये ये निर्देश
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 2 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूरे जम्मू-कश्मीर में गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि शहर और घाटी में अन्य स्थानों पर दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पुलिस ने प्रतिबंधों के मद्देनजर बंद करा दिया. पुलिस ने बाजार बंद कर लोगों से अपने घरों को लौटने को कहा.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें