Lockdown in Chandigarh and Mohali: चंडीगढ़ और मोहाली में लॉकडाउन, जानिए पंचकुला का क्या है हाल

Lockdown in Chandigarh and Mohali today, not in Panchkula, Haryana: कोरोना के लगातार बढ़ते खतरों के बीच केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मंगलवार रात 10 बजे से लॉकडाउन चल रहा है.

Published: April 21, 2021 5:02 PM IST

By Santosh Singh

chandigarh Lockdown
Corona Curfew in Chandigarh Imposed for two days.

Lockdown in Chandigarh and Mohali today, not in Panchkula, Haryana: कोरोना के लगातार बढ़ते खतरों के बीच केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मंगलवार रात 10 बजे से लॉकडाउन चल रहा है. यहां गुरुवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इसके बाद फिर शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. चंडीगढ़ प्रशासन ने आज रामनवमी के पर्व को देखते हुए लॉकडाउन लगाया है. चंडीगढ़ में लॉकडाउन को देखते हुए इससे लगे पंजाब के शहर मोहाली में भी आज लॉकडाउन है. लेकिन चंडीगढ़ से ही सटे हरियाणा के शहर पंचकुला में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है.

चंडीगढ़ प्रशासन ने संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए पंचकुला और मोहाली दोनों शहरों में भी लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था. लेकिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने पंचकुला में केवल कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

उधर मोहाली के उपायुक्त गिरिश दयालान ने कहा है कि शहर में लॉकडाउन का असर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज मार्गों की ट्रैफिक पर नहीं पड़ेगा. एनएच और स्टेट हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी रहेगी.

कोरोना के मद्देनजर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला के लोगों को घर में ही रहकर राम नवमी का पर्व मनाने का सुझाव दिया गया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.