Chhattisgarh Assembly Election Results 2018: हर सीट का ब्यौरा, जानें कौन कहां जीता-हारा
india.com हर सीट पर कौन जीता इसका डिटेल आपको लगातार देता रहेगा. अंतिम परिणाम देर शाम तक आएंगे.

Chhattisgarh Elections Results 2018: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. india.com हर सीट पर कौन जीता इसका डिटेल आपको लगातार देता रहेगा. अंतिम परिणाम देर शाम तक आएंगे. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हुआ था. मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माईक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. अब तक राज्य में तीन चुनाव हुए हैं और तीनों में ही बीजेपी ने जीत हासिल की है. रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, लेकिन इस बार अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बीएसपी का गठबंधन भी मैदान में है.
Also Read:
- मतगणना के समय क्या होती है पूरी प्रक्रिया, जानें पर्दे के पीछे से आगे तक का पूरा हाल | Watch Video
- Gujarat Assembly Election VIP Seat Result 2022: जिन सीटों ने पीएम मोदी-अमित शाह को दिलाई एतिहासिक जीत, जानिए Hot Seats का हाल
- राजनांदगांव जिले में हथियों की दस्तक ने ग्रामीणों को मुसीबत में डाला, मुख्यमंत्री ने दिया यह निर्देश
मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के 11 सदस्यों, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विक्रम उसेंडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद ताम्रध्वज साहू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत 1269 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य के 90 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. राज्य में इन आरक्षित सीटों पर बड़ी जीत के माध्यम से ही सत्ता तक पहुंचा जा सकता है.
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की 90 में से 49 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थीं. बीजेपी को 41.04 प्रतिशत और कांग्रेस को 40.29 प्रतिशत वोट मिले थे. 2008 में हुए चुनाव में बीजेपी को 50 सीटें मिलीं थीं और उसके वोट प्रतिशत भी बढ़ा था. वहीं कांग्रेस को 38 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 40.33 प्रतिशत और कांग्रेस को 38.63 प्रतिशत वोट मिले थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें