Top Recommended Stories

पीएम मोदी से मिले शिवराज सिंह चौहान, केन-बेतवा नदियों को जोड़ने वाली परियोजना के लिए दिया धन्यवाद

शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय बजट में केन-बेतवा नदियों (Ken-Betwa River Link Project) को जोड़ने वाली परियोजना के लिए 44,605 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनसे इस परियोजना के भूमिपूजन के लिए राज्य में आने का अनुरोध किया.

Updated: February 3, 2022 9:50 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

पीएम मोदी से मिले शिवराज सिंह चौहान, केन-बेतवा नदियों को जोड़ने वाली परियोजना के लिए दिया धन्यवाद

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से दिल्ली में मुलाकात की. शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय बजट में केन-बेतवा नदियों (Ken-Betwa River Link) को जोड़ने वाली परियोजना के लिए 44,605 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनसे इस परियोजना के भूमिपूजन के लिए राज्य में आने का अनुरोध किया. पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद शिवराज चौहान ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज मैंने भेंट की और मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से उन्हें धन्यवाद दिया. इस वर्ष के बजट में केन और बेतवा नदियों को जोडने के लिए बजट में 44,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि स्वीकृत हुई है.’’

Also Read:

शिवराज ने कहा, ‘‘इन दोनों नदियों को जोड़कर जो बांध बनेंगे उससे लगभग 10 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होगी, 50 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा और इस परियोजना से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर भी बदलेगी और वहां की जनता की तकदीर भी बदलेगी.’’ चौहान ने कहा, ‘‘मैंने (प्रधानमंत्री मोदी से) आग्रह भी किया है कि इस योजना के भूमिपूजन के लिए वह पधारें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने प्रधानमंत्री से स्वयं सहायता समूह की बहनों के सात नवीन पोषण आहार संयंत्रों के उद्घाटन तथा इंदौर में कचरे से सीएनजी बनाने के प्लांट के लोकार्पण के लिए अनुरोध भी किया.’’

चौहान ने बताया कि जैसे गंगा नदी के किनारे प्राकृतिक खेती करने की योजना बनी है, वैसे ही मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों के निर्यात तथा नर्मदा मैया के दोनों तटों पर पांच-पांच किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती करने सहित अनेक मुद्दों पर मोदी से उनकी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि साथ ही गांवों और शहरों का जन्मदिन मनाने तथा विकास कार्यों के प्रयासों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 9:50 PM IST

Updated Date: February 3, 2022 9:50 PM IST