Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता Nawab Malik को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Published: February 23, 2022 3:29 PM IST

By Parinay Kumar

Nawab Malik
Nawab Malik

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मंत्री नवाब मलिक से 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. नवाब मलिक की गरिफ्तारी को लेकर सैकड़ों NCP कार्यकर्ताओं ने मुंबई के ED दफ्तर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Also Read:

दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद NCP नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन डरेंगे नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.’

इसके साथ ही, शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘महात्माओं’ को 2024 के चुनावों के बाद अपने भाग्य के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी, यहां तक कि राकांपा और शिवसेना के शीर्ष नेताओं ने कथित भ्रष्टाचार के मामलों में अपने नेताओं के ‘चुनिंदा लक्ष्यीकरण’ के लिए ईडी को फटकार लगाई.

एनसीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मलिक के पोस्टर, बैनर और तस्वीरें लेकर ईडी कार्यालयों तक मार्च किया और ईडी विरोधी नारे लगाते हुए कहा, ‘तनाशाही नहीं चलेगी’, ‘नवाब मलिक, हम आपके साथ हैं’ कहकर विरोध किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के घर पहुंचे थे, जहां उनसे करीब एक घंटे पूछताछ की गई. इसके बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए. सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में भी पूछताछ की गई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 3:29 PM IST