
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के लिए पूरे देश को ‘‘हाईजैक’’ करने की भाजपा की ‘‘तानाशाही’’ महत्वाकांक्षा को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया. RJD नेता तेजस्वी यादव से महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह सर्वविदित है कि भाजपा अपने विरोधी किसी भी सरकार को शांति से काम नहीं करने देती. वह किसी भी तरह ऐसी सरकार को गिराने की कोशिश करता है.’’
बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा हर उस राज्य को हाईजैक करना चाहती है जहां वह सत्ता में नहीं है. यह तानाशाही रवैया है.’’ प्रतिपक्ष के नेता ने हालांकि बिहार में सशस्त्र बलों में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU और उसकी सहयोगी भाजपा के बीच पैदा हुए कलह के मद्देनजर प्रदेश में किसी भी राजनीतिक अस्थिरता की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी है. एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास शिवसेना के 40 से अधिक विधायक हैं. जो शिवसेना का साथ छोड़ चुके हैं, ऐसे में सरकार अल्पमत में आ गई है. हालांकि अब तक वह असम से मुंबई नहीं आए हैं. इसलिए आगे की स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है. कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार रहेगी या एक दो दिन में चली जाएगी, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें