
महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2016: 10वीं क्लास के अॅपटिट्यूड टेस्ट के नतीजे घोषित
महाराष्ट्र सरकार ने पहली बार अॅपटिट्यूड टेस्ट लिया हुआ है।

महाराष्ट्र एसएससी क्लास 10वीं-2016 अॅपटिट्यूड टेस्ट के नतीजे घोषित हो गए है। परिणामों की घोषणा www.ivgs.ac. पर कर दी गयी है। छात्र अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर देख सकते हैं। बता दे कि यह पहले ही साफ़ हो गया था कि दोपहर 1 बजे यह नतीजे देख आयेंगे।
Also Read:
गौरतलब है कि फिलहाल 15,75,253 छात्रों ने महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एवं हायर सेकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) के लिए अॅपटिट्यूड टेस्ट दिया हुआ है। यह परीक्षा फ़रवरी महीने में ली गयी थी। जिससे मार्च में छात्रों को परीक्षा देने में आसानी हो। अॅपटिट्यूड टेस्ट 8 फ़रवरी से 25 फ़रवरी के बीच हुई थी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2016: 10वीं क्लास के अॅपटिट्यूड टेस्ट के नतीजे आज
बताना चाहेंगे कि महाराष्ट्र सरकार ने पहली बार अॅपटिट्यूड टेस्ट लिया हुआ है। इस परीक्षा के जरिये छात्रों को भविष्य में एक अलग स्ट्रीम का चयन करने में आसानी होगी। India.com छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें