Top Recommended Stories

live

Manipur Polling Highlights: मणिपुर में पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग खत्म, 173 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

Manipur First Phase Election 2022| Highlights: मणिपुर में पहले चरण के मतदान समाप्त होने के साथ ही 173 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई. राज्य में दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Updated: February 28, 2022 7:21 PM IST

By Parinay Kumar

Manipur Election

Manipur First Phase Election 2022| Highlights: मणिपुर में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान 38 सीटों पर वोट गए. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली. पहले चरण के मतदान समाप्त होने के साथ ही 173 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में 78.03% वोटिंग हुई.  चुनाव आयोग के मुताबिक इम्फाल ईस्ट में 76.64, इम्फाल वेस्ट में 82.19, बिष्णुपुर में 73.44, कांगपोकपी में 82.97 और चुराचांदपुर में 74.45 फीसदी वोटिंग हुई. फाइनल आंकडे चुनाव आयोग की तरफ से बाद में जारी किया जाएगा.

Also Read:

Image

राज्य में दूसरे चरण में 22 सीटों पर मतदान 5 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

सीएम बीरेन सिंह समेत इनकी किस्मत का होगा फैसला

आज हो रहे मतदान में मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी एन बीरेन सिंह, उनके कैबिनेट सहयोगी थोंगम विश्वजीत सिंह, एनपीपी प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री युमनाम जॉयकुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता थोकचोम सत्यब्रत सिंह, कांग्रेस के रतनकुमार सिंह, लोकेश्वर सिंह, शरतचंद्र सिंह और मौजूदा पार्टी विधायक अकोइजम मीराबाई देवी की किस्मत दांव पर है. फायरब्रांड महिला नेता और जनता दल (युनाइटेड) की उम्मीदवार थौनाओजम बृंदा भी यास्कुल निर्वाचन क्षेत्र से पहले चरण में चुनाव लड़ रही हैं. वह पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) थीं.

मौजूदा विधानसभा का क्या है गणित

भाजपा ने 2017 में हुए पिछले चुनाव में 60 सदस्यीय विधानसभा में 21 सीटें हासिल की थीं और पहली बार सत्ता हथियाई थी. BJP ने एनपीपी व नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार-चार विधायकों, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय सदस्य के समर्थन से गठबंधन सरकार बनाई थी. हालांकि, इस बार BJP, NPP और NPF अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार भी खड़े किए हैं.

Live Updates

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 4:30 AM IST

Updated Date: February 28, 2022 7:21 PM IST