Top Recommended Stories

Manipur Polls 2022: मणिपुर में विधानसभा चुनाव से पहले BJP विधायक और दो अन्य नेता कांग्रेस में शामिल

Manipur Assembly Elction 2022: भाजपा विधायक पी शरतचंद्र मणिपुर विधानसभा चुनाव में टिकट हासिल करने में विफल रहने के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.

Published: January 31, 2022 7:12 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Congress promises to restore old pension scheme, 150 units of free electricity in Tripura polls.
Congress promises to restore old pension scheme, 150 units of free electricity in Tripura polls.

Manipur Assembly Elction 2022: भाजपा विधायक पी शरतचंद्र मणिपुर विधानसभा चुनाव में टिकट हासिल करने में विफल रहने के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उनके साथ ही BJP के वरिष्ठ नेताओं-एन बीरेन और एन जॉयकुमार ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया. मोइरंग सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शरतचंद्र ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पुराने लोगों के बजाय नए लोगों को तवज्जो देने का आरोप लगाया.

Also Read:

वह स्पष्ट रूप से एम पृथ्वीराज की ओर इशारा कर रहे थे, जो पिछले साल कांग्रेस से भाजपा में आए थे और उन्हें मोइरंग से भाजपा ने टिकट दिया है. पृथ्वीराज पिछले चुनाव में शरतचंद्र से 400 से भी कम मतों से हार गए थे. पूर्व मंत्री बीरेन और जॉयकुमार ने भी टिकट न मिलने के बाद भाजपा का दामन छोड़ दिया. कांग्रेस के चुनाव प्रभारी भक्त चरण दास ने इन तीनों का स्वागत किया और कहा कि पार्टी आगामी चुनाव में 60 में से 40 सीट पर जीत हासिल करेगी. दो अन्य भाजपा नेता-थंगजाम अरुण कुमार और टी वृंदा आज जद (यू) में शामिल हो गए.

मालूम हो कि मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 7:12 PM IST