
Manipur Polls 2022: कांग्रेस का दावा- मणिपुर की BJP सरकार ने आचार संहिता का किया उल्लंघन
Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) से शिकायत की है कि BJP की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) से शिकायत की है कि BJP की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. कांग्रेस का आरोप है कि आचार संहिता का ऐलान हो जाने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से कई नीतिगत आदेश जारी किए, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.
Also Read:
- कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने किया सस्पेंड; यह है आरोप
- राज्यसभा में पहली की जगह अब आखिरी पंक्ति में बैठेंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जानें क्या है वजह
- महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: बीजेपी ने कोंकण सीट जीती, गडकरी-फडणवीस के गढ़ में MVA से मिली हार
इंफाल में मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एमपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष के मेघचंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कई निजी कॉलेज को सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. यह फैसला आचार संहिता लागू होने के कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. सिंह ने यह भी मांग की कि जनहित के कार्यों के लिए उपलब्ध कराए गए धन के कथित दुरुपयोग के मामलों की सीबीआई जांच कराई जाए.
मालूम हो कि मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें