Mann ki Baat LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में मन की बात कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की आज 71वीं कड़ी पेश होगी. देश इस समय कई गहरी समस्याओं से गुजर रहा है. एक तरफ कृषि बिल को लेकर किसान सड़को पर उतर आए हैं तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश की जनता इस समय बेसब्री से कोरोनावायरस वैक्सीन का इंतजार कर रही है. माना जा रहा है कि आज के संदेश में पीएम मोदी इन सभी बड़े मुद्दों पर संदेश देगे. Also Read - Republic Day 2021 PM Modi Look: गणतंत्र दिवस के लिए इस जगह से मंगवाई गई पीएम मोदी की खास पगड़ी, See Photos
पीएम मोदी अपने पहले कार्यकाल से ही रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए जनता को अलग अलग मुद्दे पर अपनी राय देते हैं और लोगों से नए नए सुझाव मांगते हैं. मन की बात 2.0 का आज 18 संसकरण प्रसारित होगा जबकि वहिं अब इस प्रोग्राम के कुल 71 एपीसोड हो चुके हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 25 अक्टूबर को मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया था. Also Read - Republic Day पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, जानें क्या है आज का कार्यक्रम
Also Read - जिस सशक्त भारत की कल्पना नेताजी ने की थी आज देश उसी नक्शे कदम पर चल रहा है: पीएम मोदी