
Precaution Dose First Day: पहले दिन करीब 10.50 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की तीसरी खुराक मिली
Precaution Dose First Day: देश भर में सोमवार से शुरू हुए हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स के अलावा साठ साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर शॉट (Booster Dose) देने के अभियान के पहले दिन करीब 10.5 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की तीसरी खुराक (Third Dose Covid Vaccine) मिली है.

Precaution Dose First Day: देश भर में सोमवार से शुरू हुए हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स के अलावा साठ साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर शॉट (Booster Dose) देने के अभियान के पहले दिन करीब 10.5 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की तीसरी खुराक (Third Dose Covid Vaccine) मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इससे पहले कोविन पोर्टल (Cowin) ने पहले दिन लाभार्थियों को बूस्टर प्राप्त करने के लिए एक करोड़ से अधिक रिमाइंडर मैसेज भेजे. बताते चलें कि कोविन पोर्टल के माध्यम से खुराक के लिए ऑनलाइन बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई थी. मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि बूस्टर शॉट के लिए नए पंजीकरण की कोई जरूरत नहीं होगी.
Also Read:
- Covid Restrictions: कोरोना का बढ़ा खतरा तो फिर लौटा मास्क, जानें कहां-कहां लगी पाबंदी; अब तक उठाए गए क्या-क्या कदम
- Coronavirus Update: चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक
- चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच क्या भारत में है लॉकडाउन की आहट? जानें IMA के डॉक्टर ने क्या दी जानकारी
Covid-19: Over 10.5 lakh receive ‘precaution dose’ on first day of roll outhttps://t.co/Eo37RzOUun
via NaMo App pic.twitter.com/qvkiA3KVfl — Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 11, 2022
वहीं अगर कोरोना के नए मामलों (Corona News Update) की बात करें तो आज इसमें गिरावट देखने को मिली. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज 11 जनवरी को बताया कि देश में पिछले चौबीस घंटे में 1,68,063 नए संक्रमित मिले हैं. इतने ही समय में 277 मरीजों की मौत हो गई. मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण से 69,959 मरीज ठीक भी हुए हैं. नए मामलों के साथ अब देशभर में एक्टिव केस (Corona Active Case India) बढ़कर 8,21,446 है और पॉजिटिविटी रेट 10.64 फीसदी है.
दुनिया भर में कोरोना वायरस (World Coronavirus) के मामले बढ़कर 30.99 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 54.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.44 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.
इनपुट एजेंसी भाषा और IANS से भी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें