
राहुल गांधी की स्पीच का असर, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ट्विटर पर लोकेशन में ‘यूनियन ऑफ इंडिया’ लिखा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से भारत के ‘राज्यों का संघ’ होने पर जोर दिए जाने का समर्थन करते हुए पार्टी के कुछ नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोकेशन (स्थान) बदलकर ‘यूनियन ऑफ इंडिया’ (Union of India) कर दिया.

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से भारत के ‘राज्यों का संघ’ (Union of India) होने पर जोर दिया. इसका असर कांग्रेस में देखा जा रहा है. राहुल गांधी की बात का समर्थन करते हुए पार्टी के कुछ नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोकेशन (स्थान) बदलकर ‘यूनियन ऑफ इंडिया’ (Union of India) कर दिया. लोकसभा सदस्य उत्तम कुमार रेड्डी (Uttam Kumar Reddy) ऐसा करने वाले नेताओं में सबसे आगे रहे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत के संविधान और राहुल गांधी ने जो कहा, उसका समर्थन करते हुए मैंने अपनी लोकेशन ‘यूनियन ऑफ इंडिया’ कर दी है.’’
Also Read:
- अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एक परिवार तक सीमित रहा, इसके बाद...
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- राहुल गांधी के मामले पर कानूनी टीम कर रही काम, केंद्र सरकार ने बदला लिया
- त्रिपुरा विधानसभा में अश्लील वीडियो देखते पकड़े गए विधायक बोले- 'बंद करने की कोशिश की लेकिन...'
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने भी ट्विटर पर अपनी लोकेशन ‘यूनियन ऑफ इंडिया’ की. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेता राहुल गांधी जी ने जो कहा है उसके और भारत के संवैधानिक मूल्यों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए मैंने अपना लोकेशन बदलकर ‘यूनियन ऑफ इंडिया’ कर दिया है.’’
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा था, ‘‘इस देश के दो नजरिये हैं. एक नजरिया यह है कि देश राज्यों का संघ है जिसका मतलब है कि संवाद होगा…आप भारत में शासन करने वाले किसी साम्राज्य को देख लीजिए. आप अशोक महान को देख लें, मौर्य वंश को देख लें, आप यह पाएंगे कि आपसी संवाद के जरिये शासन किया गया.’’ उन्होंने यह भी कहा था कि दूसरा नजरिया देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने का है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें