Top Recommended Stories

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में मास्क फिर हुआ अनिवार्य, जानें क्या है नया नियम

कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद उत्तराखंड में भी मास्क (Uttarakhand Mask Rule) अनिवार्य किया गया है.

Published: April 28, 2022 4:11 PM IST

By Parinay Kumar

Face Mask

देश के कुछ शहरों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक बार फिर पाबंदियां वापस आने लगीं (Covid Restriction Return) हैं. कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद उत्तराखंड में भी मास्क (Uttarakhand Mask Rule) अनिवार्य किया गया है. देश में कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. रिपोर्ट है कि नैनीताल और देहरादून में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा.

Also Read:

मास्क नहीं पहनने पर कहां कितना देना पड़ेगा जुर्माना

  • ओडिशा: पहले दो उल्लंघन करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना. तीसरी बार 5,000 रुपये.
  • उत्तराखंड: पहली बार उल्लंघन पर 100 रुपये, दूसरी बार 500 और तीसरे बार 1,000 रुपये का जुर्माना
  • दिल्ली : मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना
  • तेलंगाना : बड़ी सभा में मास्क नहीं लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना
  • तमिलनाडु: 500 रुपये का जुर्माना
  • मध्य प्रदेश : 500 रुपये का जुर्माना
  • राजस्थान : 500 रुपये का जुर्माना
  • कर्नाटक : 250 रुपये का जुर्माना
  • गोवा : 200 रुपये का जुर्माना
  • गुजरात : 1,000 रुपये का जुर्माना
  • आंध्र प्रदेश : 100 रुपये का जुर्माना
  • चंडीगढ़ : 500 रुपये का जुर्माना
  • छत्तीसगढ़ : 500 रुपये का जुर्माना
  • हरियाणा : एनसीआर के चार जिलों- गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर में 500 रुपये का जुर्माना

कोरोना पर PM की अहम बैठक

देश के कुछ हिस्सों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों संग वर्चुअल माध्यम से बैठक (PM CM Meet) की. बैठक में पीएम ने कहा कि बीते दो हफ्तों में कुछ राज्यों में जिस प्रकार से कोविड महामारी के मामले बढ़े हैं, उससे स्पष्ट है कि संक्रमण की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है.

देशवासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनौतियों के मद्देनजर उनकी सरकार की प्राथमिकता सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना है. उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे सभी योग्य बच्चों का यथाशीघ्र टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में विशेष अभियान चलाएं.

देश में आज 3300 से ज्यादा नए केस

देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 3,303 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख, 68 हजार 799 हो गया. बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 39 लोगों की मौत भी हुई है और जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 23 हजार 693 हो गया है. देश में अभी कोरोना के16,980 एक्टिव केस हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें