केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालयान ने कहा है कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के चौड़ीकरण से पश्चिमी उप्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह मांग 20 वर्षो से उठ रही थी, लेकिन किसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब केंद्र सरकार इसका चौड़ीकरण करा रही है, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा।यह भी पढ़े:कश्मीर में ठंड बढ़ी, तापमान में गिरावट जारी Also Read - UP: 50 लाख रुपए पाने के लिए पति ने डॉक्टर से करवाया अपनी टीचर पत्नी का मर्डर, फ्रीजर में मिली डेडबॉडी
नोएडा में एनएच-24 के चौड़ीकरण के लिए सेक्टर-62 स्थित कार्यक्रम स्थल पर संवाददाताओं से बातचीत में बालयान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने पश्चिमी उप्र के लोगों से यह वादा किया था और अब केंद्र में सरकार बनने के बाद वह वादा पूरा किया जा रहा है। Also Read - Delhi में 5 राज्यों के लोगों की एंट्री पर नियम सख्त, प्रवेश करने पर दिखानी होगी Covid-19 की Negative Test Report
बालयान ने कहा, “निश्चित तौर पर इसका लाभ पश्चिमी उप्र के लोगों को मिलेगा। यह वर्षो पुरानी मांग है जो अब पूरी हो रही है।”यहां प्रधानमंत्री की रैली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह वादा आम चुनाव से पहले किया गया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। Also Read - अब दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा देशभक्ति का पाठ, राष्ट्र का प्रतिबद्ध नागरिक बनाना मकसद