Top Recommended Stories

Meghalaya Hindi News: मेघालय में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पांचों विधायक पार्टी छोड़कर MDA में हुए शामिल

Meghalaya Hindi News: पांचों विधायकों ने कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया और आज मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की. इसी के साथ मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) में शामिल होने की जानकारी दी गई. राज्य में अभी एमडीए गठबंधन की ही सरकार है.

Updated: February 8, 2022 4:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Meghalaya Congress MLAs
Twitter/VickyKedia

Meghalaya Hindi News: उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त कांग्रेस को मेघायल में तगड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के पांचों विधायकों ने कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया है. विधायकों ने आज मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की और मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) में शामिल होने की जानकारी दी. राज्य में अभी एमडीए गठबंधन की ही सरकार है.

Also Read:

इन विधायकों ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस छोड़कर MDA में आए पांच विधायकों में CLP नेता अंपारीन लिंगदोह (Ampareen Lyngdoh), मायरलबोर्न सिएम (Mayralborn Syiem), मोहेंड्रो रापसांग (Mohendro Rapsang), किम्फा मारबानियांग (Kimfa Marbaniang) और पीटी सॉकमी (PT Sawkmie) शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को पांचों विधानमंडलों की बैठक हुई और उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) को एक हस्ताक्षरित पत्र सौंपा. वहीं कांग्रेस छोड़ने वाले विधायक अंपारीन ने आरोप लगाया कि उन्हें धोखा मिला, जिसके चलते सभी को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि वो पांचों विधायकों को बचा रहे हैं. अगर ऐसा नहीं किया गया तो मुसीबत में पड़ जाएंगे. जनता ने ही उन्हें जीत दिलाई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 3:50 PM IST

Updated Date: February 8, 2022 4:05 PM IST