
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Mig 21 Fighter Jet Crashes Near Rajasthan: राजस्थान में सूरतगढ़ के निकट मंगलवार की रात को भारतीय वायु सेना (IAF) का एक लड़ाकू विमान मिग-21 (Mig 21) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. IAF ने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया. यह घटना रात लगभग आठ बजकर 15 मिनट पर हुई.
During a training sortie in the western sector, a MiG-21 Bison aircraft experienced a major technical malfunction this evening. The pilot ejected safely at about 2015 hrs. There is no loss of life. An Court of Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 5, 2021
IAF ने ट्वीट किया, ‘पश्चिमी क्षेत्र में प्रशिक्षण के दौरान, एक मिग-21 बाइसन विमान में आज शाम एक बड़ी तकनीकी खराबी आ गई. पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया. कोई जनहानि नहीं हुई है.’
उसने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया गया है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें