
मंत्री ने ताल ठोककर अपशब्द कहते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव लड़ने की दे डाली चुनौती
एक वीडियो में तेलंगाना श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ने तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को अपशब्दों का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं

तेलंगाना की टीआरएस सरकार के एक मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी का ये वीडियो सामने आया, जिसमें वह तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को आमने-सामने की चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में मंत्री मल्ला रेड्डी खुलेआम एक मंच से कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी को अपशब्द कहते हुए चुनाव में आमना-सामने करने की चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं. कल बुधवार को एक कार्यक्रम का सामने आए वीडियो में श्रम मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी ने तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को अपशब्दों का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Also Read:
वायरल वीडियो में तेलंगाना सरकार के मंत्री मल्ला रेड्डी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा, “चलो आमने-सामने चुनाव लड़ते हैं. अगर आप जीत गए, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. अगर आप में हिम्मत है…
रेवंत द्वारा मूडुचिन्तालपल्ली में उन पर आरोप लगाने के बाद मल्ला रेड्डी फूट-फूट कर रो पड़े. दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मंत्री पर 62 करोड़ रुपए के विकास कार्यों में भ्रष्टचार को लेकर आरोप लगाया था. इससे नाराज मंत्री ने कल एक सभा में कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी पर जमकर हमला किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें