
Assembly Elections 2018 Result Live Update: मिजोरम में कांग्रेस को करारा झटका, MNF की सरकार के आसार
मिजोरम में सत्ता पर काबिज कांग्रेस की करारी हार होते दिख रही है. मिजो नेशनल फ्रंट बड़ी जीत की ओर है.

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के आए तब तक के रुझानों में मिजोरम में कांग्रेस को करारा झटका लगा है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने रुझानों में निर्णायक बढ़त बना ली है. यहां अब तक कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन अब एमएनएफ ने उसे सत्ता से बाहर कर दिया है. सीएम एल ललथनहवला भी सीएम चम्फाई दक्षिण सीट से चुनाव हार गए हैं, हालांकि वह सेरचिप सीट से भी प्रत्याशी हैं, जहाँ वोटों चल रही है. सेरचिप ललथनहवला का गृहनगर है. वह अब तक सेरचिप से ही विधायक थे.
Also Read:
- मतगणना के समय क्या होती है पूरी प्रक्रिया, जानें पर्दे के पीछे से आगे तक का पूरा हाल | Watch Video
- Gujarat Assembly Election VIP Seat Result 2022: जिन सीटों ने पीएम मोदी-अमित शाह को दिलाई एतिहासिक जीत, जानिए Hot Seats का हाल
- All Elections Results Highlights: बंगाल में ममता की 'हैट्रिक', असम में BJP तो केरल में LDF की वापसी- तमिलनाडु में स्टालिन का दबदबा
पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थी 34 सीट, अब सिर्फ 5 पर आगे
मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Pradesh Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती लगातार चल रही है. यहां कुल 40 सीटें हैं. इन सीटों पर 209 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां एमएनएफ को 28 सीटें मिलते दिख रही हैं. कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों पर आगे है, जबकि सत्ता में रही कांग्रेस को 34 सीटें मिली थीं. बीजेपी का प्रदर्शन भी यहां काफी ख़राब है. वह सिर्फ एक सीट पर आगे है. जबकि अन्य 6 सीटों पर आगे हैं. अब तक आए रुझानों से मिजोरम में एमएनएफ की सरकार का बनना तय है.
कांग्रेस के काफी अहम् था मिजोरम
कांग्रेस के लिए मिजोरम काफी अहम् राज्य था, क्योंकि पूर्वोत्तर में कांग्रेस का ये आखिरी किला था. कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने के लिए काफी कोशिश की थी. साल 2013 की बात करें तो मिजोरम में कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की थी और उसे 34 सीटें मिली थीं. मिजो नेशनल फ्रंट को सिर्फ 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. अन्य के खाते में 1 सीट आई थी. इस बार एग्जिट पोल ने चुनाव को काफी रोमांचक बना दिया था. सभी पार्टियां खुद के जीत का दावा कर रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें