मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Pradesh Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. india.com हर सीट पर कौन जीता इसका डिटेल आपको लगातार देता रहेगा. अंतिम परिणाम देर शाम तक आएंगे. बताया जा रहा है कि इस बार कुल 40 सीटों के रिजल्ट शाम तक आ जाएंगे. Also Read - यूपी के मंत्री ने कहा- कांग्रेस ने भ्रम फैलाकर पाया वोट, पछता रहे हैं मध्यप्रदेश के लोग
बता दें कि मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं. इस बार 209 प्रत्याशी मैदान में हैं. यह चुनाव कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पूर्वोत्तर में यह उसका आखिरी किला है. वह सत्ता में बने रहने की कोशिश में हैं, वहीं बीजेपी अपने गठबंधन के साथ पहली बार जीत का स्वाद चखना चाहती है. Also Read - एमएनएफ के प्रमुख जोरमथंगा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ
साल 2013 की बात करें तो मिजोरम में कांग्रेस ने एक तरफा जीत दर्ज की थी और उसे 34 सीटें मिली थीं. मिजो नेशनल फ्रंट को सिर्फ 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. अन्य के खाते में 1 सीट आई थी. इस बार एग्जिट पोल ने चुनाव को काफी रोमांचक बना दिया है. सभी पार्टियां खुद के जीत का दावा कर रही हैं. बागियों ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. Also Read - सवाल- केंद्र की राजनीति में जाने वाले हैं? 15 साल मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह का जवाब- 'यहीं हूं मैं'