Top Recommended Stories

India-China Conflict Latest News: बीजिंग को 'सबक' सिखाने की रणनीति: चीन से आने वाले सामान को नहीं मिल रहा कस्टम क्लियरेंस

No clearance of Chinese goods at airports: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन की सेना के साथ हुई झड़प के बाद से भारत सरकार ने आर्थिक स्तर पर चीन को जवाब देना शुरू कर दिया है.

Updated: June 24, 2020 8:58 AM IST

By Santosh Singh

Modi Govt strategy to respond china- No clearance of Chinese goods at Kolkata airport

No clearance of Chinese goods at airports: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन की सेना के साथ हुई झड़प के बाद से भारत सरकार ने आर्थिक स्तर पर चीन को जवाब देना शुरू कर दिया है. इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इसी का बदला लेने के लिए सरकार ने कई स्तरों पर चीन को जवाब देना शुरू कर दिया है.

Also Read:

इसी कड़ी में कोलकाता के सुषाभचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने चीन से लाए जाने वाले सामानों को कस्टम क्लियरेंस देना बंद कर दिया है. ऐसा केवल कोलकाता एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि देश के सभी एयरपोर्ट्स और बंदरगाहों पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा देश में चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत किया जा रहा है.

हालांकि आधारिक तौर पर कस्टम अधिकारी इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एयर कार्गो एजेंट्स एसोसिएशन के हवाले रिपोर्ट की है कि सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को आंतरिक तौर पर यह निर्देश दिया गया है. इसमें चीन से आने वाले सभी कंसाइन्मेंट्स को क्लिरेंस नहीं देने की बात कही गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन कंसाइन्मेंट्स को पहले क्लिरेंस दिया जा चुका था उन्हें भी अब रोक दिया गया है. उनसे कहा गया है कि उनके सामान की फिर से जांच की जाएगी.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कस्टम विभाग को इस बारे में आधिकारिक सर्कुलर जारी करना है. लेकिन कोलकाता के अलावे मुंबई और चेन्नई से भी ऐसी ही रिपोर्ट है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें