Mohali Nagar Nigam Chunav Result: मोहाली नगर निगम चुनाव में जीती कांग्रेस, पूरे प्रदेश से भाजपा का सफाया

Mohali Nagar Nigam Chunav Result, Punjab MC Election Result:पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मोहाली नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज की है. पार्टी को 50 वार्ड में से 37 वार्ड में जीत हासिल हुई है.

Published: February 18, 2021 4:13 PM IST

By India.com Hindi News Desk

up gram panchayat chunav 2021
up gram panchayat chunav 2021

Mohali Nagar Nigam Chunav Result, Punjab MC Election Result:पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मोहाली नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज की है. पार्टी को 50 वार्ड में से 37 वार्ड में जीत हासिल हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि मतगणना हो चुकी है, जिनमें से कांग्रेस ने 37 वार्ड में जीत दर्ज की है, वहीं 13 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

इसके साथ ही सत्तारूढ़ दल ने सात नगर निगमों में जीत हासिल कर ली है और मोगा नगर निगम में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.

पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के भाई अमरजीत सिंह सिद्धू ने वार्ड नंबर दस से जीत हासिल की है.

मोहाली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना बृहस्पतिवार को शुरू हुई. दो केन्द्रों पर बुधवार को दोबारा चुनाव कराए गए थे.

गौरतलब है कि 14 फरवरी को मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान के आदेश दिए थे.

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बुधवार को पंजाब में शहरी निकाय चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी. उसने छह नगरनिगमों में जीत हासिल की जबकि मोगा नगरनिगम में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी. उसने 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में से ज्यादातर में जीत हासिल की.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.