Top Recommended Stories

12-14 आयु वर्ग 60 फीसदी से अधिक बच्चों को लगा कोविड का पहला टीका, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- गति जारी रखेंगे

12 से 14 साल के 60 प्रतिशत बच्चों को कोरोना का टीका लग गया है.

Published: April 30, 2022 10:17 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

12-14 आयु वर्ग 60 फीसदी से अधिक बच्चों को लगा कोविड का पहला टीका, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- गति जारी रखेंगे
Corona Vaccine For Children

नई दिल्ली: भारत में 12 से 14 वर्ष आयु के 60 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोविड के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 2.86 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. इस आयु वर्ग के किशोरों को अब तक कुल 65,99,218 टीकों की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

Also Read:

इस अवसर पर किशोरों को बधाई देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया- “12 से 14 आयु वर्ग के 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की है. मेरे सभी किशोर मित्रों को बधाई, जिन्होंने टीका लगवाया है. हमें आप पर गर्व है. आइए, इस गति को जारी रखें!”

12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 मार्च को शुरू किया गया था. इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए एहतियाती खुराक दिया जाना भी 10 अप्रैल से शुरू हुआ. शनिवार सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में टीके की 5,84,25,991 पहली खुराक और 4,22,40,428 दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 10:17 PM IST