Top Recommended Stories

Uttarakhand के चंपावत में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बारात की गाड़ी; 11 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चंपावत जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिले के सूखीढांग-डांडा-मिनार (SDM) रोड पर बूडम के पास बारात में शामिल एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. कुमाऊं रैंज के डीआईजी निलेश आनंद ने मंगलवार सुबह बताया कि सूखीढांग रीठा साहिब रोड पर वाहन के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है.

Updated: February 22, 2022 10:44 AM IST

By Digpal Singh

Uttarakhand के चंपावत में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बारात की गाड़ी; 11 लोगों की मौत

चंपावत/टनकपुर : उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसा सोमवार देर रात को हुआ. जिले के सूखीढांग-डांडा-मिनार (SDM) रोड पर बूडम के पास बारात में शामिल एक वाहन यहां गहरी खाई में गिर गया. कुमाऊं रैंज के डीआईजी निलेश आनंद ने मंगलवार सुबह बताया कि सूखीढांग रीठा साहिब रोड पर वाहन के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह वाहन बारात में शामिल था और देर रात बारात से वापस लौट रहा था.

Also Read:

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया. गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण शवों को ढूंढ़ने और सड़क तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. Zee News को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को डांडा कनकनई क्षेत्र से एक बारात टनकपुर के एक धर्मशाला में गई थी. रात को ही एक वाहन कुछ बारातियों को लेकर वापस लौट रहा था और यह बूडम के पास गहरी खाई में गिर गया.

सूचना के अनुसार यह सड़क हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ था, हादसे के बाद ड्राइवर और एक बाराती घायल अवस्था में किसी तरह से सड़क तक पहुंचने में कामयाब रहे. इन दो घायलों ने ही आसपास के ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को इस दुर्घटना पर सूचना दी गई. पुलिस को तड़के लगभग 3 बजे इस हादसे के संबंध में जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस व बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए.

एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर इस वाहन में ड्राइवर सहित कुल 13 लोग सवार थे. घायल ड्राइवर को लोहाघाट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि घायल ग्रामीण अपने गांव पहुंच गया था, उसे वहां से टनकपुर अस्पताल ले जाया जा रहा है. पुलिस टीम व अन्य बचाव दल के लोगों ने गहरी घाटी से बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए शवों को बाहर निकाला.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें