Top Recommended Stories

वाराणसी में ''नमो घाट'' तैयार, पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं उद्घाटन, पढ़ें ये हैं खासियतें

वाराणसी में 34 करोड़ की लागत से तैयार एक और नया घाट, देश दुनिया के पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा गंगा नदी अब एक और नया घाट

Published: April 26, 2022 4:27 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Varanasi, UP, Uttar Pradesh, PM MODI, Kashi, Ganga,
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

वाराणसी: उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में देश दुनिया के पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करने वाले गंगा नदी के घाटों में अब एक और नया घाट शामिल हो जाएगा. वैसे तो इस नए घाट का नाम “खिड़किया घाट” है, लेकिन इसे ”नमो घाट” भी कहा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस घाट का उद्घाटन कर सकते हैं.

Also Read:

घाट पर तीन जोड़ी हाथ की अभिवादन करती आकृतियां बनाई गई हैं. सूर्य का अभिवादन और गंगा को प्रणाम करते हाथों के इन तीनों शिल्पों की वजह से इस घाट को लोग ‘नमो’घाट कहते हैं.

खिड़किया घाट के प्रथम चरण का काम समाप्ति की ओर है. इस पर करीब 34 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस घाट से जल मार्ग और वायु मार्ग को भी जोड़ा जाएगा, ताकि पर्यटक अन्य शहरों तक जा सकें.

84 घाटों की श्रंखला में यह नया घाट आकर्षण का केंद्र

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्राचीनता को संजोए हुए, आधुनिकता के साथ तालमेल कर चलती काशी के करीब 84 घाटों की श्रंखला में यह नया घाट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

21000 वर्ग मीटर क्षेत्र के इस घाट पर 34 करोड़ रुपए खर्च

वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ डी. वासुदेवन ने बताया कि करीब 21000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे इस घाट की लागत लगभग 34 करोड़ रुपए है. उन्होंने बताया कि यह लगभग आधा किलोमीटर लंबा है और इसका पहला चरण बनकर तैयार हो गया है.

‘मेक इन इंडिया’ और वोकल फॉर लोकल’

वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि इसके निर्माण में ‘मेक इन इंडिया’ पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस घाट पर ‘वोकल फॉर लोकल’ भी दिखेगा. श्रद्धालु बनारस की सुबह देखने के बाद यहां शाम को गंगा आरती में शामिल हो सकेंगे.

ओपन थियेटर, लाइब्रेरी, बनारसी खान पान का फूड कोर्ट

यहां ओपन थियेटर, लाइब्रेरी, बनारसी खान पान के लिए फूड कोर्ट की व्यवस्था है. यहां एक बहुउद्देशीय प्लेटफार्म भी होगा, जहां हेलीकॉप्टर उतरने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है.

यहां मिलेगा काशी विश्वनाथ धाम सुगम दर्शन का टिकट

वासुदेवन ने बताया ”यहां श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम सुगम दर्शन का टिकट ले सकते हैं. जेटी से बोट द्वारा वे श्री काशी विश्वनाथ धाम जा सकेंगे. इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक दुर्गेश ने बताया कि घाट के निर्माण में जिस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है उससे बाढ़ में घाट सुरक्षित रहेगा.

घाट पर ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था

वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि देखने में खिड़किया घाट पुराने घाटों की तरह है, यहां तक गाड़ियां जा सकती हैं और घाट पर ही वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था है. (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें