Top Recommended Stories

कोरोना का पहला Nasal Spray देश में लॉन्च, 48 घंटे के भीतर वायरस के खात्मे का दावा; जानें बाजार में क्या होगी कीमत

Covid Nasal Spray Price: कोरोना से जंग और तेज होने वाली है. कोरोना वायरस (Covid-19) से जंग के लिए भारत को एक और नया 'हथियार' मिला है. भारत में कोरोना के इलाज के लिए नाक से दिया जाने वाला नेजल स्प्रे लॉन्च (Corona Nasal Spray) हो गया है.

Published: February 9, 2022 6:49 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

FabiSpray: Glenmark Launches India’s First Nasal Spray For Covid Patients
FabiSpray: Glenmark Launches India’s First Nasal Spray For Covid Patients

Covid Nasal Spray Price: कोरोना से जंग और तेज होने वाली है. कोरोना वायरस (Covid-19) से जंग के लिए भारत को एक और नया ‘हथियार’ मिला है. भारत में कोरोना के इलाज के लिए नाक से दिया जाने वाला नेजल स्प्रे लॉन्च (Corona Nasal Spray) हो गया है. दावा है कि नाक में इस दवा का स्प्रे होने के बाद 48 घंटे में ही कोरोना का खात्मा हो जाएगा. नाइट्रिक ऑक्साइड वाली इस दवा को के इस्तेमाल के बाद 24 घंटों में वायरल लोड में 94% की कमी और 48 घंटों में 99% की कमी सामने आई.

Also Read:

‘ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स’ और उसकी साझेदार कनाडाई बायोटेक कंपनी ‘सैनोटाइज रिसर्च’ ने कोविड संक्रमित वयस्कों के इलाज के लिए नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे (नाक के जरिए ली जाने वाली दवा) बुधवार को बाजार में उतारा. यह स्प्रे उन वयस्कों के लिए है जिनके संक्रमित होने पर गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा अधिक है. भारत में इस दवा को ‘Fabispray’ के नाम से बाजार में उतारा गया है. भारत में Fabispray की कीमत 850 रुपये (Fabispray Price) होगी.

बताया जा रहा है कि एक बॉटल एक मरीज के लिए काफी है. हालांकि ‘Fabispray’ प्रिस्क्रिप्शन पर ही मिलेगी. यानी डॉक्टर इस दवा को लिखेंगे तभी आप बाजार से इसे खरीद सकते हैं. फिलहाल ये दवा केमिस्ट से सीधे नही खरीदी जा सकती है. इससे पहले, मुंबई से परिचालित कंपनी ग्लेनमार्क को नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे के उत्पादन और बिक्री के लिए भारत के महा औषधि नियंत्रक (DCGI) की मंजूरी मिल गई थी. फैबीस्प्रे को नाक के भीतर ही कोविड-19 के वायरस को नष्ट करने के लिए बनाया गया है, ताकि वह फेफड़ों तक नहीं पहुंच सके.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 6:49 PM IST