Top Recommended Stories

24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में फिर धधकी लपटें, नासिक महानगर पालिका में लगी भीषण आग, राहत बचाव कार्य जारी

Fire breaks out at Mahanagar Palika: फिलहाल अभी इमारत में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Updated: January 22, 2021 1:20 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में फिर धधकी लपटें, नासिक के महानगर पालिका में लगी भीषण आग, राहत बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली: पिछले दो दिनों से देश के अलग अलग हिस्सों से आग लगने की खबरे लगातार सामने आ रही हैं. कल जहां पुणें के सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगी थी वहीं आज वहीं एक बार फिर से महाराष्ट्र से आग की खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के नासिक में आज महानगर पालिका की इमारत में आग लग गई. आग लगने की सूचना लगते ही दमकल की कई गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और बुझाने का काम शुरू किया गया.

Also Read:

फिलहाल अभी इमारत में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारियों का पूरा ध्यान इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने पर है. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर दूसरी आग की घटना सामने आई है. इससे पहले गुरुवार को पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट की एक निर्माणा धीन बिल्डिंग में आग लग गई थी. इस घटना में कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी. सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से जान गंवाने वाले परिवारों को 25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है.

सीरम इंस्टीट्यूट की जिस इमारत में आग लगी थी उसमें कोवीशील्ड वैक्सीन से संबंधित किसी भी तरह का काम नहीं हो रहा था. पीएम मोदी ने घटना में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त भी की थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2021 1:16 PM IST

Updated Date: January 22, 2021 1:20 PM IST