
Maharashtra News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार Nawab Malik को कोर्ट ने 3 मार्च तक ED हिरासत में भेजा
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तारी के बाद विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तारी के बाद विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को अपनी हिरासत की अवधि में दवाएं ले जाने और घर का खाना प्राप्त करने की इजाजत भी दे दी है.
Also Read:
Mumbai | Court allows Maharashtra Minister and NCP leader Nawab Malik to carry his medicines and get home food in the duration of his Enforcement Directorate custody
— ANI (@ANI) February 23, 2022
इससे पहले मेडिकल जांच के लिए जाते समय नवाब मलिक ने कहा कि वह झुकेंगे नहीं और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. दक्षिण मुंबई स्थित ED कार्यालय से बाहर निकलते समय कहा, ‘हम लड़ेंगे और जीतेंगे. हम झुकेंगे नहीं.’
Mumbai | Court allows Maharashtra Minister and NCP leader Nawab Malik to carry his medicines and get home food in the duration of his Enforcement Directorate custody
— ANI (@ANI) February 23, 2022
मालूम हो कि ED ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक से मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की है. अंडरवर्ल्ड संबंधी गतिविधियों, सम्पत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त तथा हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई.
"Have been arrested, but won't be scared. We will fight and win," said NCP leader Nawab Malik after being arrested by ED in connection with Dawood Ibrahim money laundering case. pic.twitter.com/LYDdTGoOiK
— ANI (@ANI) February 23, 2022
पार्टी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
इससे पहले NCP कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के नजदीक प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि वे राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मलिक के साथ हैं. कार्यकर्ता ईडी के कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने पार्टी कार्यालय के पास उन्हें रोक दिया. इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए.
मलिक की गिरफ्तारी के बाद राकांपा मंत्रियों ने बैठक की
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ मंत्रियों ने बुधवार शाम यहां पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक की. राकांपा सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री छगन भुजबल, हसन मुशरिफ और राजेश टोपे बैठक के लिए दक्षिण मुंबई में शरद पवार के आवास सिल्वर ओक में उपस्थित थे. उन्होंने बताया, ‘यह बैठक, मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी.’ उन्होंने बताया कि मलिक के इस्तीफा देने की स्थिति में उनका विभाग पार्टी के उनके सहकर्मियों को दिया जाएगा. महाविकास आघाडी सरकार में, राकांपा के वरिष्ठ नेता मलिक के पास अल्पसंख्यक कार्य विभाग के अलावा कौशल विकास विभाग भी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें