लगभग सौ प्रतिशत सैन्य कर्मियों को लगाया जा चुका है कोविड-19 रोधी टीका: सरकार

सरकार के मुताबिक सैन्य बलों के लगभग सभी कर्मियों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है.

Published: August 9, 2021 6:52 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

COVID-19 Vaccine PTI
The total vaccine doses administered in the country crossed 99.7 crore on Wednesday.(Photo: PTI)

Corona Vaccine in India Status: केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 से सैन्य बलों के 64 हजार से अधिक कर्मी संक्रमित हुए थे और 185 कर्मियों की इसमें जान गई है. सरकार के मुताबिक सैन्य बलों के लगभग सभी कर्मियों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है.

राज्यसभा में एक लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कोविड-19 महामारी से सेना के 42,950 कर्मी, नौ सेना के 6808 और वायु सेना के 14,604 कर्मी पीड़ित हुए थे. उन्होंने कहा, ‘‘इनमें सेना के 134, नौ सेना के चार और वायु सेना के 47 कर्मियों का मौत हो गई.’’

यह पूछे जाने कि सेना के कर्मियों का टीकाकरण का प्रतिशत कितना है, भट्ट ने कहा, ‘‘लगभग सौ प्रतिशत सेवारत कर्मियों का टीकाकरण पूरी तरह टीकाकरण हो गया है.’’ सैन्य कर्मियों को कोविड-19 की ‘‘बूस्टर खुराक’’ दिए जाने संबंधी एक सवाल पर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इस बारे में ना तो कोविड-19 संबंधी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह और ना ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोई विशिष्ट सिफारिश की गई है.

(इनपुट भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.