
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Nitin Gadkari Car: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) से मची अफरा-तफरी के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इससे बचने का फार्मूला लेकर संसद पहुंचे. उनके पहुंचे ही लोगों की निगाहें उनकी कार पर टिक गईं. दरअसल गडकरी एक ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार (Green Hydrogen Car) से संसद पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत में गडकरी ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल और गैस की कीमतें लगातार बढ़ (Petrol Diesel Price Hike) रही हैं, हम इन्हें इंपोर्ट करते हैं और पेट्रोल-डीज़ल से पॉल्यूशन भी बहुत होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमें तेल में भी आत्मनिर्भर होना होगा.
कार के बारे में जानकारी देते हुए गडकरी ने बताया कि ये गाड़ी जल्दी ही भारत में आएगी, देश में एक बड़ी क्रांति होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा आयात कम होगा और हमारा आत्मनिर्भर भारत का सपना निश्चित रूप से साकार होगा.
Delhi | Union Road Transport & Highways minister Nitin Gadkari arrives at Parliament in a green hydrogen-powered car
The name of this car is ‘Mirai’, it means the future. We have to become self-reliant in fuels as well, he says. pic.twitter.com/u5cA8IGoxq — ANI (@ANI) March 30, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुनिया की सबसे उन्नत तकनीक विकसित ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) टोयोटा मिराई का शुभारंभ किया था. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, आरके सिंह, महेंद्र नाथ पांडे, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर लिमिटेड के एमडी मसाकाजू योशिमुरा, टीकेएम लिमिटेड के वीसी विक्रम किर्लोस्कर और अधिकारी भी उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करके स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी और इस तरह 2047 तक भारत को ‘ऊर्जा आत्मनिर्भर’ बनाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें