Top Recommended Stories

क्या Nitish Kumar होंगे राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार? NCP की तरफ से आया यह रिएक्शन

NCP प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम पर विचार किया जा सकता है, लेकिन केवल तब, जब उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) भाजपा से नाता तोड़ ले.

Published: February 22, 2022 6:24 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Nitish Kumar
Bihar CM Nitish Kumar (File Photo)

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार पर फैसला विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सामूहिक रूप से लिया जाएगा. नवाब मलिक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम पर विचार किया जा सकता है, लेकिन केवल तब, जब उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) भाजपा से नाता तोड़ ले. मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए मलिक ने दावा किया कि भाजपा को पांचों राज्यों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भगवा पार्टी को 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव में 150 से कम सीटें मिलेंगी.

Also Read:

उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस बाबत उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के शीर्ष नेताओं की हालिया मुलाकात का जिक्र किया.

एक सवाल के जवाब में मलिक ने कहा कि अगले राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश कुमार को विपक्ष का उम्मीदवार बनाये जाने की खबरें हैं. उन्होंने कहा कि इस पर तब तक चर्चा नहीं हो सकती जब तक नीतीश कुमार भाजपा से नाता तोड़ नहीं लेते. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें भाजपा से नाता तोड़ लेना चाहिए, इसके बाद ही उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जा सकता है. बिहार में जदयू – भाजपा गठबंधन की सरकार है.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 6:24 PM IST