Top Recommended Stories

Sidhu Moose Wala की हत्या को लेकर 'आप' पर भड़के अमरिंदर सिंह, कहा- 'पंजाब में कोई सुरक्षित नहीं', जानें किसने क्या कहा...

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) को लेकर पंजाब सरकार पर हमला बोला है.

Updated: May 29, 2022 8:42 PM IST

By Parinay Kumar

Sidhu Moose Wala की हत्या को लेकर 'आप' पर भड़के अमरिंदर सिंह, कहा- 'पंजाब में कोई सुरक्षित नहीं', जानें किसने क्या कहा...

पंजाब के मानसा जिले में मशहूर पंजाबी गायक (Punjabi Singer) और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala Death) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से एक दिन पहले राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी. सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala Dies) ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला (Vijay Singla) से हार गए थे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) को लेकर पंजाब सरकार पर हमला बोला है.

Also Read:

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘सिद्धू मूसे वाला की निर्मम हत्या चौंकाने वाली है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. अपराधियों को कानून का डर नहीं है. ‘आप’ सरकार बुरी तरह विफल रही है. पंजाब में कोई सुरक्षित नहीं.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गहरा स्तब्ध और दुखी हूं. उनके चाहने वालों और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’

वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘सिद्धू मूसे वाला ने पंजाब की शान बनाई. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया राजनीति के कारण आज वो शिकार हुए और 20 गोलियों से उन पर हमला हुआ, जिसमें उनकी जान चली गई. एक राजनीतिक पार्टी ने घटिया काम किया, लोगों की पहले सुरक्षा हटाओ और फिर उनका नाम अखबारों में छपवाओं. लोगों को पता था कि कल ही उसकी सुरक्षा हटा ली गई है और आज उस पर हमला किया गया. आज उसकी मौत के जिम्मेदार सिर्फ अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं.’

उधर, SAD नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, ‘आज गायक सिद्धू मूसेवाला की जो हत्या हुई है वो एक बहुत ही हृदय विदारक और दुखदायी घटना है. पंजाब का एक चमकता हुआ सितारा हमने खो दिया. कल ही उनकी सुरक्षा हटाई गई थी और कल ही मैंने बोला था कि पहले बिना सोचे समझे लोगों की सुरक्षा हटा दी जाती है और फिर उसे पूरे न्यूज चैनलों पर बताया जाता है. आप ऐसा करके उसके दुश्मनों को ये बताते हैं कि अब हमने सुरक्षा हटा ली है और जो करना है कर लो. इस घटना के लिए गृह मंत्रालय और राज्य की पुलिस भी जिम्मेदार है. बतौर राज्य के गृह मंत्री भगवंत मान को इस्तीफा देना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.