नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई.पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के हस्ताक्षर वाली अधिसूचना जारी की. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई जो 25 मार्च तक चलेगी. नामांकन पत्रों की छंटनी 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है. Also Read - लोकसभा में बीएसपी ने यूपी को चार हिस्सों में बांटने की मांग उठाई, ताकि दलित पिछड़े बन सकें सीएम
फर्स्ट फेज
-20 राज्यों में 91 लोकसभा सीटों पर चुनाव
वोटिंग- 11 अप्रैल
राज्य: सीटें
आंध्र प्रदेश: सभी 25 लोकसभा सीटें
तेलंगाना: 17 लोकसभा सीटें
अरुणाचल प्रदेश: 2
असम: 5
बिहार: 4
छत्तीसगढ़: 1
जम्मू- कश्मीर: 2
महाराष्ट्र:7
मणिपुर:1
मेघायल:2
मिजोरम: 1
नगालैंड:1
ओडिशा: 4
सिक्किम:1
त्रिपुरा:1
उत्तर प्रदेश: 8
उत्तराखंड: 5
पश्चिम बंगाल: 2
अंडमान एवं निकोबारद्वीप:1
लक्ष्वद्वीप:1 Also Read - Weather Update: मौसन विभाग ने दी जानकारी- इन राज्यों में फिर हो सकती है मॉनसून की वापसी
तेलगू भाषी दोनों राज्यों समेत आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों के लिए अधिसूचना जारी
दोनों तेलुगू राज्यों में लोकसभा की 42 सीटों व आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों के लिए सोमवार को निर्वाचन अधिकारियों की अधिसूचना के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई. आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने 25 लोकसभा सीटों व 175 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. Also Read - प्रवासी मजदूरों के बच्चों की शिक्षा पर राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के लिये दिशानिर्देश जारी
तेलंगाना में सीईओ रजत कुमार ने राज्य की 17 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. दोनों राज्यों में एकल चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. नामांकन 25 मार्च तक पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे के बीच स्वीकार किए जाएंगे। 21 मार्च को होली व 24 को रविवार होने की वजह से इन दो दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन की जाएगी. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 28 मार्च है.