अब 'अप्राकृतिक' नहीं कहलाएगी किसी भी तरह की यौन गतिविधि, MBBS के सिलेबस से भी हटाया गया ये शब्द

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने यौन गतिविधियों के वर्गीकरण से ‘अप्राकृतिक’ शब्द हटा दिया है. समलैंगिकता जैसी यौन एक्टिविटीज के चलते ‘अप्राकृतिक’ शब्द को हटाया गया है.

Published: May 20, 2022 9:31 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

India same sex marriage, legalise same sex marriage, same sex marriage india, lok sabha, parliament, private member bill same sex marriage, LGBTQIA, lgbtq
UP Woman Undergoes Gender Reassignment For Girlfriend After Families Oppose Their Relation

नागपुर (महाराष्ट्र): अक्सर ही अप्राकृतिक सेक्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल किसी घटनाक्रम को बताते हुए किया जाता है, लेकिन अब इस शब्द को मेडिकल साइंस से हटा दिया गया है. MBBS के सिलेबस में अब ये शब्द नहीं होगा. समलैंगिकता जैसी गतिविधि को ध्यान में रखते हुए अब किसी भी तरह की सेक्सुअल गतिविधि को अप्राकृतिक नहीं माना जायेगा.

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम के ‘फोरेंसिक मेडिसिन एंड टोक्सीकोलॉजी’ विषय से समलैंगिकता जैसी यौन गतिविधियों के मेडिकल वर्गीकरण से ‘अप्राकृतिक’ शब्द को हटा दिया है. यह सिफारिश करने वाली विशेषज्ञ समिति का हिस्सा रहे एक मेडिकल विशेषज्ञ ने यहां यह जानकारी दी.

एमबीबीएस पाठ्यक्रम में ‘एलजीबीटीक्यूआईए-प्लस’ समुदाय से जुड़े मुद्दों के हल के लिए मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर एनमएसी के यूजी (अंडर ग्रेजुएट) मेडिकल एजुकेशन बोर्ड की अध्यक्ष अरूणा वणिकर ने यह विशेषज्ञ समिति गठित की थी. महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सेवाग्राम में फोरेंसिक साइंस के प्रोफेसर एवं समिति में शामिल डॉ इंद्रजीत खांडेकर ने कहा, ‘‘शुरूआत में मेडिकल साइंस समलैंगिकता को अप्राकृतिक मानता था, इसलिए इसे विकार की श्रेणी में रखा गया था. अब डायगोनिस्टक एंड स्टैटिस्टिकल मैनुअल ऑफ मेंटल डिसॉडर्स ने इसे विकार की श्रेणी से हटा दिया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.