
अब घोड़े दिलाएंगे कोरोना से छुटकारा, ICMR को मिली क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी, जानिए
एंटीसेरा घोड़ों में अक्रिय सार्स सीओवी-2 (Virus) का इंजेक्शन देकर विकसित किया गया है जिसके क्लीनिकल ट्रायल को आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है. अगर यह सफल रहता है तो मनुष्यों को घोड़े कोरोना वायरस से छुटकारा दिला सकते हैं.

Corona Virus: अब इंसानों को घोड़े कोरोना वायरस (Corona Virus) से छुटकारा दिला सकते हैं. जी हां, आप सही समझ रहे हैं. भारत के औषधि महानियंत्रक ने कोविड-19 के संभावित इलाज ‘एंटीसेरा (horse derived antibodies antisera treatment) का मनुष्यों पर परीक्षण करने के पहले चरण की अनुमति दे दी है. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (ICMR) के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ‘एंटीसेरा घोड़ों में अक्रिय सार्स सीओवी-2 (Virus) का इंजेक्शन देकर विकसित किया गया है.
Also Read:
‘एंटीसेरा का विकास आईसीएमआर (ICMR) ने हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी के साथ मिलकर किया है. आईसीएमआर (ICMR) के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड के साथ मिलकर हमने घोड़ों का ‘एंटीसेरा विकसित किया है और हमें अभी-अभी उसका क्लीनिकल परीक्षण करने की अनुमति मिल गई है.”
सुरक्षा और प्रभाव के संबंध में अभी तक एंटीसेरा का मनुष्यों पर परीक्षण नहीं हुआ है.’ एंटीसेरा एक प्रकार का ब्लड सीरम है जिसमें किसी विशेष रोगाणु से लड़ने की क्षमता रखने वाले एंटीबॉडी की मात्रा ज्यादा होती है और किसी भी विशेष संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को तत्काल बढ़ाने के लिए मनुष्य को यह इंजेक्शन के माध्यम से दिया जाता है.”
आईसीएमआर (ICMR) ने इससे पहले कहा था, ”आईसीएमआर (ICMR) और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड, हैदराबाद ने कोविड-19 के टीके और इलाज के लिए अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा विकसित किया है. प्रकाशित होने से पहले एंटीसेरा से जुड़े इस अध्ययन को ‘रिसर्च स्क्वायर पर डाला गया था.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें