
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Omicron India Update: कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की भारत में भी दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि देश में अब तक Omicron वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामले कर्नाटक से हैं. वहीं, ICMR के DG बलराम भार्गव ने बताया किस्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थापित 37 लैब्स के INSACOG संघ के जीनोम सिक्वेंसिंग के माध्यम से कर्नाटक में अब तक Omicron के दो मामलों का पता चला है. हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है. COVID उपयुक्त व्यवहार की आवश्यकता है.
Two cases of #Omicron Variant reported in the country so far. Both cases from Karnataka: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry#COVID19 pic.twitter.com/NlJOwcqGDf
— ANI (@ANI) December 2, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि ‘जोखिम वाले’ देशों से आने वाले यात्रियों को आगमन पर RT-PCR टेस्ट से गुजरना होगा. अगर वह COVID टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो तो उनका इलाज क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल (Clinical Management Protocol) के तहत किया जाएगा. अगर परीक्षण नेगेटिव है तो उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा.
#WATCH | Passengers arriving from 'at risk' countries need to undergo RT-PCR test on arrival. If found positive for COVID, they'll be treated under clinical management protocol. If tested negative they'll follow, home quarantine for 7 days: Lav Agarwal, JS, Union Health Ministry pic.twitter.com/OyUJZrELhn
— ANI (@ANI) December 2, 2021
लव अग्रवाल ने बताया कि सभी Omicron संबंधित मामलों में अब तक हल्के लक्षण पाए गए हैं. देश और दुनिया भर में अब तक ऐसे सभी मामलों में कोई गंभीर लक्षण नोट नहीं किया गया है. WHO ने कहा है कि उसके उभरते सबूतों का अध्ययन किया जा रहा है.
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/4FjczBIOPW4″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें