Top Recommended Stories

Omicron Symptoms: भारत में मिले कोरोना के 'ओमिक्रॉन' वेरिएंट में कैसे हैं लक्षण? सरकार ने दी यह जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि सभी Omicron संबंधित मामलों में अब तक हल्के लक्षण पाए गए हैं.

Published: December 2, 2021 5:18 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Cambodia Removes Travel Ban on Omicron-Hit African Nations
Cambodia Removes Travel Ban on Omicron-Hit African Nations (Image: Pixabay)

Omicron India Update: दुनिया पर कोरोना के नए Omicron Variant का खतरा मंडरा रहा है. Omicron को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट पर है. कई देशों में कोरोना के इस खतरनाक वेरिएंट के पाये जाने के बाद एक बार फिर दहशत का माहौल है. भारत में भी कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में ओमिक्रॉन के दस्तक की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कर्नाटक के कोरोना के नए वेरिएंट के 2 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि सभी Omicron संबंधित मामलों में अब तक हल्के लक्षण पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि Omicron Varient का अब तक कोई गंभीर लक्षण नहीं बताया गया है. देश और दुनिया भर में अब तक ऐसे सभी मामलों में कोई गंभीर लक्षण नोट नहीं किये गए हैं. WHO ने भी कहा है कि उसके उभरते सबूतों का अध्ययन किया जा रहा है.

Also Read:

उन्होंने कहा कि ‘जोखिम वाले’ देशों से आने वाले यात्रियों को आगमन पर RT-PCR टेस्ट से गुजरना होगा. अगर वह COVID टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो तो उनका इलाज क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल (Clinical Management Protocol) के तहत किया जाएगा. अगर परीक्षण नेगेटिव है तो उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा.

वहीं, ICMR के DG बलराम भार्गव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थापित 37 लैब्स के INSACOG संघ के जीनोम सिक्वेंसिंग के माध्यम से कर्नाटक में अब तक Omircron के दो मामलों का पता चला है. हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है. COVID उपयुक्त व्यवहार की आवश्यकता है.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें