Top Recommended Stories

Parakram Diwas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पीएम मोदी ने किया नमन, बोले- देश सदा याद रखेगा आपको

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याज किया और कहा कि उनके समर्पण को देश सदा याद रखेगा.

Updated: January 23, 2021 9:11 AM IST

By Avinash Rai

pm narendra modi

Parakram Diwas: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों घोषणा की थी कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती यानी 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाए. तो आज नेताजी की जयंती यानी पराक्रम दिवस है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याज किया और कहा कि उनके समर्पण को देश सदा याद रखेगा.

Also Read:

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा। #ParakramDivas.

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि नेताजी के 125वें जयंती वर्ष के समारोहों के शुभारंभ के अवसर पर उनको सादर नमन, अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है. नेताजी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा कि नेताजी जी एकता में विश्वास रखते थे. उनके 125 वें जयंती वर्ष को देशनायक दिवस के रूप में हम मना रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2021 9:10 AM IST

Updated Date: January 23, 2021 9:11 AM IST