
PM Modi News Update: शिवसागर में PM मोदी बोले- ये प्रेम मुझे बार-बार असम ले आता है
प्रधानमंत्री ने पराक्रम दिवस के मौके पर असम सरकार द्वारा एक लाख से भी अधिक निवासियों को भूमि पट्टा वितरित किए जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन

PM, Narendra Modi, Assam, Parakram Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को शिवसागर जिले में असम सरकार द्वारा एक लाख से भी अधिक निवासियों को भूमि पट्टा वितरित किए जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया है. शिवसागर में इस मौके पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों को भूमि पट्टे प्रदान किए हैं. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, असम के लोगों का ये आशीर्वाद, आपकी ये आत्मीयता मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है. आपका ये प्रेम और स्नेह मुझे बार बार असम ले आता है.
Also Read:
पीएम मोदी ने कहा, आज असम की सरकार ने आपके जीवन की बड़ी चिंता दूर की है. 1 लाख से ज्यादा मूल निवासी परिवारों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार मिलने से आपके जीवन की बड़ी चिंता अब दूर हो गई है.
पीएम ने कहा, शिवसागर को हमारे सरकार द्वारा भारत के 5 सबसे प्रतिष्ठित पुरातात्विक स्थलों में से एक के रूप में चुना जा रहा है. भारत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती भी मना रहा है. राष्ट्र ने इसे Parakram Diwas के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
आज पराक्रम दिवस पर पूरे देश मे अनेक कार्यक्रम भी शुरू हो रहे हैं. इसलिए एक तरह से आज का दिन उम्मीदों के पूरा होने के साथ ही, हमारे राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रेरणा लेने का भी अवसर है.
नई भूमि नीति यहां की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है
प्रधानमंत्री ने कहा, आज असम के मूल निवासियों की भाषा, संस्कृति के संरक्षण के साथ भूमि से जुडे़ उनके अधिकारों को सुरक्षित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। 2019 में बनाई गई नई भूमि नीति यहां की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है.
The fast-paced development of Assam in very important to us. The way to ‘Atmanirbhar Assam’ is through ‘Atmavishwaas’ (self-confidence) among the people here. 40 per cent of the state’s population is taking benefit of ‘Ayushmaan Bharat’ scheme of the Central government: PM Modi https://t.co/HwL4zplwjF pic.twitter.com/I2XVthIloU
— ANI (@ANI) January 23, 2021
‘आत्मानिर्भर असम’ का रास्ता, लोगों का आत्मविश्वास
पीएम मोदी ने कहा, असम का तेज गति का विकास हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिस तरीके से ‘आत्मानिर्भर असम’ का रास्ता यहां के लोगों के बीच आत्मविश्ववास (सेल्फकांफिडेंस) के साथ बढ़ा है. राज्य की 40 फीसदी आबादी केंद्र सरकार की ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ ले रही है.
बोडो समझौते से अब असम शांति और विकास के मार्ग पर लौट
पीएम ने कहा, ऐतिहासिक बोडो समझौते से अब असम का एक बहुत बड़ा हिस्सा शांति और विकास के मार्ग पर लौट आया है. समझौते के बाद हाल में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के पहले चुनाव हुए. अब बोडो टेरिटोरियल काउंसिल विकास और विश्वास के नए प्रतिमान स्थापित करेगी.
भारत में बने टीके की मांग पूरी दुनिया में हो रही है
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में बने टीके की मांग पूरी दुनिया में हो रही है. भारत में अब तक लाखों लोग टीका लगवा चुके हैं, हमें टीका भी लगवाना है और सावधानी भी जारी रखनी है.
इंफ्रास्ट्रक्चर पर बीते वर्षों में 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश
असम में तेल और गैस से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बीते वर्षों में 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया गया है. गुवाहटी-बरौनी गैस पाइप लाइन से नॉर्थ ईस्ट और पूर्वी भारत की गैस कनेक्टिविटी मजबूत होने वाली है.
प्रधानमंत्री मोदी ने 1.6 लाख भूमि पट्टा वितरण अभियान की शुरुआत की
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को शिवसागर जिले स्थित जेरेंगा पठार में रहने वाले भूमिहीन मूल निवासियों के लिए 1.6 लाख भूमि पट्टा वितरण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने 10 लाभार्थियों को आवंटन प्रमाण पत्र भेंटकर इस अभियान की शुरुआत की. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वसरमा ने भी इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया.
नए साल में यह पहला ऐसा कार्यक्रम है जब खुद प्रधानमंत्री इसमें शरीक हुए
प्रधानमंत्री मोदी अब तक उद्घाटन और शिलान्यास से संबंधित अपने अधिकतर कार्यक्रमों में डिजीटल माध्यम से जुड़ते रहे हैं. नए साल में यह पहला ऐसा कार्यक्रम है जब खुद प्रधानमंत्री इसमें शरीक हुए.
सोनोवाल ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है
असम में 2016 में 5.75 लाख मूल निवासी परिवार भूमिहीन थे. राज्य सरकार ने मई 2016 से 2.28 लाख आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए हैं. आज का समारोह इस प्रक्रिया का अगला कदम है. सोनोवाल ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में असम में लोगों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे. जेरेंगा पठार का संबंध असम के पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य से है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मोदी ने किया नमन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की आजादी के लिए उनके त्याग व समर्पण को हमेशा याद किया जाता रहेगा. मोदी ने ट्वीट किया, ”महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा.”
कोलकाता में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में शिरकत करेंगे
नेताजी का जन्म 23 जनवरी को ओडिशा के कटक में हुआ था. भारत सरकार ने उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने उनकी 125वीं जयंती पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में शिरकत करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें