
मध्य प्रदेश में राजा मिहिर भोज की विरासत को लेकर विवाद बढ़ा, गुर्जर-राजपूत समुदाय आमने-सामने
Parliament Canteen Rate List: संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलने जा रहा है. लेकिन इससे पहले लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा सांसदों की कैटीन की थाली को लेकर बड़ा फैसला किया है. संसद भवन की कैंटीन में सांसदों को मिलने वाली थाली की सब्सिडी को पूरी तरह से लोकसभा अध्यक्ष ने खत्म कर दिया है. इसी के साथ अब कैंटीन के खानों की नई लिस्ट जारी कर दी गई है. संसद भवन की कैंटीन में आपको शाकाहारी खाने के लिए 100 रुपये और नॉनवेज बफे के लिए 700 रुपये देने होंगे.
मध्य प्रदेश में राजा मिहिर भोज की विरासत को लेकर विवाद बढ़ा, गुर्जर-राजपूत समुदाय आमने-सामने
OMG! कान्हा बाघ अभयारण्य में बाघ का सड़ा-गला शव मिला, घटनास्थल पर पड़ी मिलीं हड्डियां
Viral Video: MP में ढोल बजाकर तुगलकी फरमान जारी, खुले में छोड़ा जानवर तो पड़ेंगे 5 जूते, 500 रुपये का भी लगेगा जुर्माना | Watch Video
गौरतलब है कि काफी समय से संसद की कैंटीन से सांसदों के लिए सब्सिडी खत्म करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस सुविधा को अब खत्म कर दिया है. अगर नई रेट लिस्ट की बात करें तो रोटी की कीमत 3 रूपये, नॉनवेज बफे लंच के लिए आपको 700 रुपये, चिकन करी के लिए 75 रुपये, चिकन बिरयानी के लिए 100 रुपये, मटन बिरयानी 150 रुपये, प्लेन डोसा 30 रुपये और वेजिटेबल पकौड़े के लिए आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे.
बता दें कि अगर सालाना रूप से संसद की कैंटीन पर दी जा रही सब्सिडी पर गौर करें तो यह रकम 17 करोड़ रुपये थी. साल 2017-18 में एक आरटीआई द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक संसद की कैंटीन में चिकन करी 50 रुपये और वेज थाीली 35 रुपये में माननीय सांसदों को दी जाती है. वहीं थ्री कोर्स लंच की बात करें तो 106 रुपये वसूले जाते थे. बता दें कि प्लेन डोसा माननीयों को मात्र 12 रुपये में परोसा जाता था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates