Top Recommended Stories

live

Parliament Session LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव, राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

संसद का बजट सत्र चल रहा है और पिछले कई दिनों से कथित अडानी महाघोटाले के चलते कार्यवाही लगातार बाधित रही है. लेकिन अब संसद चलने के आसार नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने भी इस ओर इशारा किया है.

Updated: February 7, 2023 1:18 PM IST

By PTI

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को कहा कि आज हुई विपक्षी दलों की बैठक में ज्यादातर पार्टियों ने फैसला किया कि वे संसद की कार्यवाही में भाग लेंगे और ‘अडाणी महाघोटाले’ की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने की मांग उठाते रहेंगे. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के, संसद भवन स्थित कक्ष में 15 दलों के नेताओं ने बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की.

Also Read:

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्वीट किया, ‘ज्यादातर विपक्षी दलों ने फैसला किया है कि वे संसद की कार्यवाही में भाग लेंगे और अडाणी महाघोटाले की जांच के लिए जेपीसी की मांग उठाते रहेंगे.’ इससे पहले रमेश ने आरोप लगाया था कि सरकार ने संसद में मौजूदा गतिरोध को खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्ष चाहता है कि संसद चले, लेकिन मोदी सरकार डरी हुई है. दरअसल, सोमवार को ही ऐसे संकेत मिले थे कि संसद के दोनों सदनों में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा गतिरोध मंगलवार को खत्म हो सकता है तथा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकती है, लेकिन संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

संसद में विपक्ष द्वारा अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग पर जोर दिए जाने के कारण जारी गतिरोध सोमवार को भी कायम रहा और दोनों सदनों की बैठक को एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. पिछले सप्ताह गुरुवार और शुक्रवार को भी इसी मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में गतिरोध बना रहा था. संसद का बजट सत्र गत मंगलवार, 31 जनवरी को शुरू हुआ था और उस रोज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ था. एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का आम बजट पेश किया था.

Live Updates

  • 1:53 PM IST

    लोकसभा की कार्यवाही जारी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

  • 1:11 PM IST

    हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 1.30 बजे तक स्थगित

  • 1:11 PM IST

    राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी के बयान पर वेल में आए विपक्षी सांसद

  • 12:19 PM IST

    लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

  • 12:12 PM IST

    लोकसभा की कार्यवाही जारी

  • 12:11 PM IST

    नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस अस्वीकार किए जाने के बाद मंगलवार को राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

  • 12:10 PM IST

    राज्यसभा में नियम 267 के तहत विभिन्न विपक्षी सदस्यों के कार्य स्थगन नोटिस अस्वीकार

  • 11:17 AM IST

    अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के लगभग पांच मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

  • 11:16 AM IST

    राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 11:15 AM IST

Updated Date: February 7, 2023 1:18 PM IST