Top Recommended Stories

126 यात्रियों को लेकर आसमान में था विमान तभी पायलट को पड़ा दिल का दौरा, तीन दिन बाद नागपुर में मौत

गत शुक्रवार को आपात स्थिति में भारत में उतरने वाले इस बोइंग विमान में 126 यात्री सवार थे

Published: August 30, 2021 7:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Domestic Air Passenger Traffic Still 40 Per Cent Lower Than Pre-Pandemic Level: Report
The passenger traffic on local air routes was 7.7 million in February 2022 (File Photo)

Pilot who suffered heart attack during flight बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की मस्कट से ढाका की उड़ान के दौरान 27 अगस्त को पायलट को दिल का दौरा पड़ गया था, जिनकी सोमवार को नागपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Also Read:

पायलट नौशाद अताउल कय्यूम (49) को दिल का दौरा पड़ने के बाद विमान को आपात स्थिति में नागपुर हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा था. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट को नागपुर हवाईअड्डे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को आपात स्थिति में उतरने वाले इस बोइंग विमान में 126 यात्री सवार थे. जब विमान को आपात स्थिति में उतारने के लिए कोलकाता एटीसी से संपर्क किया गया, उस समय वह रायपुर के पास था, जिसके बाद उसे निकटतम नागपुर हवाईअड्डे पर उतरने की सलाह दी गई थी.

(इनपुट भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 30, 2021 7:03 PM IST