Top Recommended Stories

Mann ki Baat: पीएम मोदी आज मन की बात करेंगे, पहली बार आधा घंटा देरी से होगा कार्यक्रम, जानें कारण

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण 11 बजे के बजाय साढ़े 11 बजे होगा. इससे पहले महात्मा गांधी को स्मरण किया जाएगा.

Updated: January 30, 2022 9:05 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

PM Modi Mann Ki Baat
Picture credit: twitter.com/mannkibaat

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण 11 बजे के बजाय साढ़े 11 बजे होगा. इससे पहले महात्मा गांधी को स्मरण किया जाएगा. बताते चलें कि प्रधानमंत्री का रेडियो संबोधन हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे होता है लेकिन इस बार इसकी शुरुआत गांधी जी को उनकी पुण्य तिथि पर स्मरण करने के बाद सुबह 11:30 बजे होगी.

Also Read:

प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जनवरी को नागरिकों को ‘मन की बात’ के लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किए थे. अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने बताया था कि इस महीने की 30 तारीख को, 2022 का पहला ‘मन की बात’ होगा. मुझे यकीन है कि आपके पास प्रेरक जीवन की कहानियों और विषयों के संदर्भ में साझा करने के लिए बहुत कुछ है.

किन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है, संभावना है कि पीएम महात्मा गांधी के जीवन के प्रेरक किस्सों के साथ मन की बात रखेंगे. इसके अलावा पिछले दिनों नेशनल स्टार्टअप डे का ऐलान किया है, लिहाजा वैश्विक पटल पर भारत के लिए बदलते आयामों पर भी प्रकाश डाल सकते हैं, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आगामी विधानसभा चुनावों को लेकरभी जनता के सामने अपनी मन की बात रख सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें