प्रधानमंत्री मोदी का हमला- 'कांग्रेस आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है'; संसद में PM के संबोधन की 10 खास बातें...
प्रधानमंत्री मोदी का हमला- 'कांग्रेस आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है'; संसद में PM के संबोधन की 10 खास बातें...
Budget Session Updates: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंग्रेजों ने देश छोड़ दिया है, लेकिन फूट डालो और राज करो का विचार कांग्रेस के DNA में है, यही वजह है कि वे 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की लीडर बन गई है.
Budget Session Updates: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विपक्षी दल खासकर कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) को एक-एक राज्य में लंबे समय से मिल रही हार का हवाला देकर अहंकारी बताया. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आलोचना को जीवंत लोकतंत्र का ‘आभूषण’ और ‘अंध विरोध’ को लोकतंत्र का अनादर बताते हुए कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि ‘बहुत से लोगों का कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जिसका नजीता उन्हें भुगतना पड़ रहा है.’ इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का लीडर तक बता डाला. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंग्रेजों ने देश छोड़ दिया है, लेकिन फूट डालो और राज करो का विचार कांग्रेस के DNA में है, यही वजह है कि वे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की लीडर बन गई है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी को दशकों से अनेक राज्यों की जनता नकार चुकी है, लेकिन उसका अहंकार नहीं जाता और वह अब भी ‘अंध विरोध’ में लगी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम सब संस्कार से, व्यवहार से लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध लोग हैं और आज से नहीं, सदियों से हैं. आलोचना जीवंत लोकतंत्र का आभूषण है, लेकिन अंध विरोध लोकतंत्र का अनादर है.’ विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘दुर्भाग्य यह है कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है.’ उन्होंने कहा, ‘देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं.’
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के तरकश से निकले ये ‘तीर’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नगालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1998 में कांग्रेस को जिताने के लिए वोट किया था, जिसे करीब 24 साल हो गए. ओडिशा ने 1995 में कांग्रेस को जिताने के लिए वोट किया था और तब से 27 साल में विपक्षी पार्टी को राज्य में प्रवेश नहीं मिला. उन्होंने कहा कि गोवा में 1994 में पूर्ण बहुमत के साथ आप (कांग्रेस) जीते थे और 28 साल से गोवा ने आपको स्वीकार नहीं किया.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार की जनता ने आखिरी बार 1985 में करीब 37 साल पहले कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए वोट किया था, वहीं पश्चिम बंगाल के लोगों ने करीब 50 साल पहले 1972 में विपक्षी दल को पसंद किया था.
कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘कभी-कभी मुझे विचार आता है कि जिस प्रकार से आप बोलते हैं, जिस प्रकार से आप मुद्दों को जोड़ते हैं तो ऐसा लगता है कि आपने मन बना लिया है कि आपको 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है.’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंग्रेजों ने देश छोड़ दिया है, लेकिन फूट डालो और राज करो का विचार कांग्रेस के DNA में है, यही वजह है कि वे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की लीडर बन गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है, लेकिन कुछ ने राजनीतिक लाभ के लिए इसका भी इस्तेमाल किया. कोरोना काल में तो कांग्रेस ने हद ही कर दी. कोरोना की पहली लहर के दौरान, जब लोग Lockdown का पालन कर रहे थे, दिशानिर्देश सुझाव दे रहे थे कि लोग जहां हैं वहीं रहें, तब कांग्रेस मुंबई स्टेशन पर निर्दोष लोगों को डरा रही थी. कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर खड़े होकर श्रमिकों को टिकट दिया और उन्हें वहां से जाने के लिए प्रेरित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की केजरीवाल पर भी निशाना साधा. पीएम ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने तो गाड़ियों पर माइक बांधकर लोगों से कहा कि आप लोग निकल जाएं. इसके चलते यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में जहां कोरोना की तीव्रता नहीं थी, वहां भी कोरोना ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. यह कैसी राजनीति है, जिसने मानव जाति पर आए संकट में भी मौका नहीं गंवाया?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 2 सालों में 100 साल का सबसे बड़ा वैश्विक महामारी का संकट पूरी दुनिया की मानव जाति झेल रही है. जिन्होंने भारत के अतीत के आधार पर ही भारत को समझने का प्रयास किया, उनकों तो आशंका थी कि शायद भारत इतनी बड़ी लड़ाई नही लड़ पाएगा, खुद को बचा नहीं पाएगा. लेकिन आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी है. आज भारत शत प्रतिशत पहली डोज के लक्ष्य के निकट पहुंच रहा है और लगभग 80% सेकंड डोज का पड़ाव भी पूरा कर लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की प्रगति के लिए छोटे किसानों को सशक्त बनाने की जरूरत रेखांकित करते हुए आरोप लगाया कि देश पर वर्षों तक राज करने वाले एवं महल जैसे घरों में रहने वाले लोग छोटे किसानों के कल्याण की बात करना भूल गए. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज विश्व के अर्थजगत के सभी ज्ञाता इस बात को मानते हैं कि भारत ने जिन आर्थिक नीतियों को लेकर इस कोरोना काल में अपने आप को आगे बढ़ाया है, वह दुनिया के लिए अपने आप में एक उदाहरण है.’
विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महल जैसे घरों में रहने के आदी लोग, छोटे किसानों के कल्याण की बात करना भूल गए हैं.’ उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है और छोटा किसान ही भारत की तरक्की को मजबूत करेगा. प्रधानमंत्री ने सवाल किया, ‘छोटे किसानों के प्रति आपको इतनी नफरत क्यो हैं जो आप उनके लिए रोड़े अटकाते रहते हैं.’
कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि सैकड़ों वर्षों की गुलामी की जो मानसिकता है, उसे आजादी के 75 साल के बाद भी कुछ लोग बदल नहीं पाए. उन्होंने कहा, ‘यह गुलामी की मानसिकता किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए बहुत बड़ा संकट होती है.’ मोदी ने कहा कि आपके (विपक्ष के) लिए ‘फाइल’ सब कुछ है और आप ‘फाइलों’ में लगे रहे, लेकिन हम 130 करोड़ देशवासियों की ‘लाइफ’ (जीवन) बदलने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर गरीबी से मुक्ति चाहिए तो हमें छोटे किसानों को मजबूत बनाना होगा और छोटा किसान मजबूत होगा तो छोटी जमीन पर भी आधुनिक तरीके से काम करने की कोशिश करेगा.’ (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.