
सरकार ने संसद में दी जानकारी, PM मोदी ने 2019 से अब तक 21 विदेश यात्राएं कीं, 22.76 करोड़ रुपये हुए खर्च
PM Modi Foreign Trip: सरकार ने गुरुवार को संसद में बतया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 से अब तक 21 विदेश यात्राएं की हैं, जिन पर 22.76 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए.

PM Modi Foreign Trip: सरकार ने गुरुवार को संसद में बतया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 से अब तक 21 विदेश यात्राएं की हैं, जिन पर 22.76 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
Also Read:
- PM मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- 'भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक मंच पर आ रहे और...' | संबोधन की 10 खास बातें
- PM मोदी ने बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय-विस्तार का उद्घाटन किया, बोले- भाजपा भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है
- Top Tech News Of The week: अमेजन में जॉब कट से लेकर Google का AI बार्ड रहा सुर्खियों में
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने 2019 से विदेशों की आठ यात्राएं कीं, जिन पर 6.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई. उन्होंने बताया कि सरकार ने 2019 से राष्ट्रपति के दौरे के लिए 6,24,31,424 रुपये, प्रधानमंत्री के दौरे के लिए 22,76,76,934 रुपये और विदेश मंत्री के दौरे के लिए 20,87,01,475 रुपये की राशि खर्च की है.
मुरलीधरन ने कहा कि 2019 से राष्ट्रपति ने 8 विदेश यात्राएं कीं, वहीं प्रधानमंत्री ने 21 और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 86 विदेश यात्राएं कीं. 2019 के बाद से, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बार जापान, दो बार अमेरिका और एक बार संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की. राष्ट्रपति की आठ यात्राओं में से सात यात्रा रामनाथ कोविंद ने की थी जबकि वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सितंबर में ब्रिटेन का दौरा किया था.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें