बुडापेस्ट, बुखारेस्ट से उड़ानों का परिचालन करेगी इंडिगो

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के बाद बुडापेस्ट और बुखारेस्ट से उड़ानों का परिचालन करेगी. विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने अनुसार, फिलहाल कंपनी ने बुडापेस्ट (हंगरी) और बुखारेस्ट (रोमानिया) से एक-एक उड़ानों के परिचालन का फैसला लिया है. दोनों उड़ानें इस्तांबुल के रास्ते परिचालित होंगी.इससे पहले कंपनी ने बुडापेस्ट से दो उड़ानों के परिचालन की बात कही थी.