Top Recommended Stories

PM Modi आम बजट में हेल्थ सेक्टर के प्रावधानों पर वेबिनार को करेंगे संबोधित, एक्सपर्ट संग करेंगे चर्चा

Union Budget 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आम बजट-2022 में हेल्थ सेक्टर के लिए किए गए प्रावधानों पर आयोजित एक वेबिनार (Post-Union Budget Webinar) को संबोधित करेंगे.

Published: February 26, 2022 7:57 AM IST

By Nitesh Srivastava

PMGKY, Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana, PM Modi, bjp,
(फाइल फोटो)

Union Budget 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आम बजट-2022 में हेल्थ सेक्टर के लिए किए गए प्रावधानों पर आयोजित एक वेबिनार (Post-Union Budget Webinar) को संबोधित करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस वेबिनार में तीन सेशन रखे गए हैं, इनमें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission), ई संजीवनी (Esanjeevani) और टेलीमेंटल (Telemental) स्वास्थ्य कार्यक्रम शामिल हैं.

Also Read:

बयान के मुताबिक, इस वेबिनार का उद्देश्य हेल्थ सेक्टर में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाने में अलग-अलग हितधारकों को शामिल करना है.मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए आम बजट-2022 में स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए प्रावधानों पर आगे बढ़ने की कार्ययोजना का खाका पेश करेंगे.

इस वेबिनार में गहन विचार विमर्श भी किया जाएगा और इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग, उद्योग जगत, स्टार्टअप्स और अकादमिक जगत के प्रमुख वक्ता हिस्सा लेंगे. इस दौरान हितधारकों के साथ एक संवाद सत्र का भी आयोजन किया जाएगा. समापन सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल संयुक्त रूप से करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.